देव :एक फ़क़ीर...!

देव :एक फ़क़ीर...!
चलो दिल को छूलें...

मंगलवार, 13 सितंबर 2011

निशान


आज  दोनों बिना हाथ थामे,  किनारे की रेत पर कदमों के निशान बनाते हुए, खामोश चल रहे थे...
रुक कर पीछे मुडी और कहा " देखो लहरों ने हमारे क़दमों के निशान मिटा दिए..
अगले महीने मेरी शादी है....तुम आना ज़रूर.."

पकौडियां......


जा अम्मा को भी  दे आ दो चार पकौडियां......
"अरे रुक...... ले तू भी तो खा मेरे हाथों से,
जब तेरा पापा तेरे जितना था ना,
तब बारिश के दिनों में ढेर सारी पकौडियां
एक हाथ तलती और एक हाथ फूंक मार मार उसे खूब खिलाती थी.."

बारिश


वो बरगद के नीचे बैठा ठिठुर रहा था,
बाबा अपने घर क्यों नहीं चले जाते, कुछ देर में बारिश "तेज" हो जायेगी, यहाँ नाहक भीग जाओगे
"मेरे घर की खपरैल "धीमी बारिश" में भी चूती है..."

सोमवार, 12 सितंबर 2011

जेहाद


वो लड़ाई को हाई कोर्ट तक ले आया था
उसे लगता था लड़ कर जीत जायेगा
एंट्री-पास लेने कतार में खड़ा था
किसी ने "जेहाद" की दुदुंभी बजाई
वो ज़िंदगी की लड़ाई हार गया...

अकेले


हम यहाँ अकेले क्यों रहते हैं दादी हमारे साथ क्यों नहीं रहतीं ?
बेटे ! हम बड़े अफसर हो गए हैं ना इस लिए.... और फिर बेटा! वो अब बूढ़ी भी हो चली हैं ,
हमें जब कोई  "बेटा"  कहकर बुलाता है तो बहुत अच्छा लगता है.....
आपको अच्छा नहीं लगता क्या?

चोरी


माँ चाहे कम पैसा मिले मान जाना
देर तक रुकने की शर्त मान जाना
जब तुम शादियों में रोटी बनाने जाती हो
बहुत अच्छा लगता है
इस बार फिर से वो काजूवाली बर्फी जरूर चुरा के लाना

शनिवार, 10 सितंबर 2011

खुशी ....

सूर्य की लाली फैलते ही उस दिन मोबाईल बज उठा ।
माँ मैं आ रहा हूं--
तू आ रहा है ---एक पल को दिवाली सी रौनक उसके मुख पर छा गई ।